Uncategorized

एकलव्य विद्यालय का निर्माण सिलागाई में ही होगा : शिवपूजन भगत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): वीर बुधू भगत स्मारक समिति के द्वारा मंगलवार को राँची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपाकर वीरबुद्धू भगत जयंती समारोह कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। वीर बुद्धू स्मारक समिति के द्वारा 14 फ़रवरी को वीरबुधूभगत शहादत दिवस अरगोड़ा चौक में मनाने का निर्णय लिया गया है एवं है 17 फ़रवरी को वीर बुधू भगत की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही वीरबुद्धू भगत के सम्मान में शीलागाई में एक्लवय विद्यालय बनाने का समर्थन किया। एकलव्य विद्यालय को दूसरे गाँव में स्थानांतरित करने का विरोध किया।

वहीं स्मारक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन भगत ने कहा कि यह एकलव्य विद्यालय सिलागाई में ही बनेगा नहीं तो अन्यत्र कहीं नहीं बनाया जाएगा जो कि उच्च न्यायालय में मामला लंबित है एवं उच्च न्यायालय में सिलागाई में ही बनने का सुझाव दिया है एवं उपद्रवियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Related posts

G‐20 Summit को लेकर झारखण्ड ए.टी.एस कमांडो ने पतरातू डैम में किया मॉकड्रिल

Nitesh Verma

राज्यपाल से चार अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने किया शिष्टाचार मुलाकात

Nitesh Verma

श्री श्याम मण्डल के 21 सदस्यीय दल कोलकत्ता रवाना, 53वें वार्षिक महोत्सव में लेंगे हिस्सा

Nitesh Verma

Leave a Comment