झारखण्ड धनबाद

एमआर अभियान के तेरहवें दिन 36 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

धनबाद:- मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के तेरहवें दिन जिले के 36376 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 244098 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 40857 बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल 36376 बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे। आज गोविंदपुर में 3217, टुंडी 3250, बाघमारा 4888, तोपचांची 1833, धनबाद सदर 8956 झरिया 5942, निरसा 6140 व बलियापुर प्रखंड में 3050 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।

हम सब ने ठाना है, मीजल्स रूबेला से झारखंड को बचाना है

Related posts

बोकारो : बीजीएच के चिकित्सकों को मिले कई पुरस्कार

Nitesh Verma

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

Nitesh Verma

राँची : खुद सवालों के घेरे में काँग्रेस पार्टी जनता को कर रही दिग्भ्रमित : प्रदीप वर्मा

Nitesh Verma

Leave a Comment