झारखण्ड धनबाद

जिला खनन टास्क फोर्स ने अवैध खनन के खिलाफ की औचक छापामारी

अभियान में 43 स्थानों पर की गई औचक छापामारी, 23 वाहन जब्त, 17 प्राथमिकी दर्ज

धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह के निर्देश पर शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स ने जिले के सभी प्रखंडों में औचक छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में की। अभियान में 43 स्थानों पर औचक छापामारी की गई। वहीं 23 वाहन जब्त किए गए। 17 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें अवैध बालू के लिए 16 एवं अवैध कोयला के लिए 27 स्थान पर औचक छापामारी की गई। इस क्रम में अवैध बालू लोड 15 एवं अवैध कोयला लोड 8 वाहन को जब्त किया गया।

साथ ही अवैध बालू का कारोबार करने के लिए 13 के विरुद्ध एवं अवैध कोयला का कारोबार करने के लिए 4 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।छापामारी के क्रम में बलियापुर में सुरंगा, बलियापुर चौक एवं कुसमाटांड़ पंचायत में दो जगह छापा मारा गया। जिसमें कोयला और बालू लोड हाईवा को जब्त कर लिया गया। बलियापुर में 25 टन कच्चा कोयला और एक हाईवा बालू जब्त किया गया।पूर्वी टुंडी में अवैध बालू के विरुद्ध 2 स्थान पर छापामारी की गई। वहीं झरिया में 9 स्थानों पर औचक छापामारी की गई। कोयला और बालू का अवैध परिचालन करने वाले 10 वाहनों को जब्त किया गया। इसी प्रकार निरसा में भी औचक छापामारी अभियान चलाया गया। निरसा में अवैध बालू के खिलाफ तीन स्थान पर और अवैध कोयला के विरुद्ध दो स्थानों पर छापामारी की गई। निरसा में तीन वाहन में 30 टन अवैध कोयला को जब्त कर ईसीएल मुगमा को सुपुर्द कर दिया गया। टुंडी में तीन स्थानों पर औचक छापामारी की गई। जिसमें 4 स्थानों पर अवैध बालू का भंडारण एवं एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं बाघमारा में अवैध बालू को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें दो वाहन को जब्त कर लिया गया। पुटकी में 8 स्थान पर अभियान चलाया गया। यहां 25 से 30 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।गोविंदपुर में अवैध कोयला और बालू के लिए तीन स्थानों पर, धनबाद सदर में दो स्थानों पर छापामारी की गई।
उपायुक्त ने बताया कि अवैध कोयला और बालू के विरुद्ध जिला प्रशासन का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related posts

टीम शैलेंद्र की चुनावी बैठक होटल राज रेजीडेंसी में संपन्न

Nitesh Verma

राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद राँची पहुँची डॉ आशा लकड़ा, बोली ‐ हेमंत सरकार हो रहा आदिवासियों का शोषण

Nitesh Verma

राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सम्मान समारोह में 120 बच्चों को मिला प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार

Nitesh Verma

Leave a Comment