झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 में “एक्टिविटी-कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” के दूसरे दिन बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया

गतिविधियों में भाग लेने से छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में “एक्टिविटी-कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें विभिन्न थीम पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को विभिन्न विषयों के बारे विशेष जानकारी दी जा रही है | कार्यक्रम के दूसरे दिन कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के लिए शिक्षिका भावना घले ने सस्वर वाचन करते हुए कविता पाठ कराया, कक्षा 1 में शिक्षिका ममता कुमारी ने मैथ एक्टिविटी में फाइंड द टोटल कॉस्ट कराया तथा कक्षा 2 के लिए शिक्षिका सरोज कुमारी ने एक्टिविटी ओन गुड हैबीट द्वारा फैमिली सदस्य के प्रति किए व्यवहार को बताया | संस्कृत शिक्षक बी.एस.झा ने” गीता चैटिंग एक्टिविटी” में कक्षा छठी के बच्चों को श्रीमद भागवद गीता का वाचन करवाया | इंग्लिश शिक्षिका रूबी यादव ने कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को एक्टिविटी द्वारा “ प्रीपोजीशन एवं टाइप ऑफ सेन्टेंस” को गीतों के माध्यम से बताया | इस मौके पर माधवी झा ने मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड नेचर वाक रेकॉगनाइज़ प्लांट्स एक्टिविटी द्वारा बच्चो को नेचर की जानकारी दी | इस एक्टिविटी में सभी बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने बच्चों द्वारा की गयी प्रस्तुति की सराहना की तथा कहा कि ‘एक्टिविटी-कम-एक्सपेरीएन्सिल लर्निंग’ कार्यक्रम बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न करने, शारीरिक और मानसिक विकास करने में सहायक होता है | इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनके भीतर छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है |

Related posts

नीरजा सहाय डी ए वी में दीपोत्सव का आयोजन

Nitesh Verma

काँके के बोड़ेया में हड़गड़ी पूजा का आयोजन, पूर्वजों को किया नमन

Nitesh Verma

बोकारो : कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Nitesh Verma

Leave a Comment