खेल झारखण्ड बोकारो

डीएवी-6 में डीएवी स्पोर्ट्स क्रिकेट व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

बास्केटबॉल बालक वर्ग में डीएवी-6 व बालिका वर्ग में डीएवी स्वांग विजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में डीएवी स्पोर्ट्स-2024 क्रिकेट व बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ | इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएवी झारखंड जोन-जी के ए.आर.ओ विपीन राय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा सिंह द्वारा किया गया ।

मुकाबले में विभिन्न विद्यालयों से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया । डीएवी कथारा, डीएवी दुग्धा, डीएवी ढोरी, डीएवी स्वांग, डीएवी-6, बोकारो इस्पात विद्यालय-9 E, बोकारो इस्पात विद्यालय 2C के खिलाड़ियों ने भाग लिया । टूर्नामेंट के क्रिकेट मैच बालक वर्ग अंडर 17 के फाइनल मैच में डीएवी ढोरी ने 8 रन से इस्पात विद्यालय 9E को पराजित किया तथा अंडर 19 में डीएवी स्वांग ने 29 रन से डीएवी-6 को पराजित किया । बास्केट बॉल के बालक वर्ग के फाइनल मैच में डीएवी-6 ने 13-5 से डीएवी दुग्धा को पराजित कर विजेता तथा बालिका वर्ग में डीएवी स्वांग ने 4-0 से डीएवी ढोरी को पराजित कर विजेता रही | प्रधानाचार्या ने सभी खिलाडियों को जीत की बधाई दी ।

Related posts

मुख्यमंत्री से मिले अरुण कुमार सिंह, विश्व यक्ष्मा दिवस पर वाराणसी में हुए कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर श्रेष्ठ कार्य हेतू राँची जिले को मिले गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र भेंट करते हुए

admin

बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला को लेकर अनुश्रवण कमेटी की बैठक

admin

पूर्व सांसद सुनील महतो की बेटी अंकिता महतो का निधन, हेमन्त सोरेन व कल्पना सोरेन ने पार्थिव शरीर पर किया माल्यार्पण

admin

Leave a Comment