झारखण्ड धनबाद

धनबाद उपायुक्त ने बीसीसीएल, ईसीएल,एमपीएल, हर्ल टाटा, डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

धनबाद:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में बीसीसीएल के सभी महाप्रबंधक, टाटा स्टील, इसीएल, डीवीसी मैथन, पंचेत, एमपीएल, हर्ल के परियोजना प्रमुख, सभी सीडीपीओ के साथ आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त वोटर अवेयरनेस फोरम, एएमएफ एवं यूनिक बूथ से संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख को वोटर अवेयरनेस फोरम(VAF) से संबंधित रिपोर्ट 27 अप्रैल तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी संस्थान के कर्मी जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक है, वैसे लोगों का यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है तो 26 अप्रैल तक वोटर अवेयरनेस फोरम के नोडल पदाधिकारी उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। साथ ही कर्मी के परिवार में यदि किसी का भी नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो उनका भी नाम अवश्य मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।वहीं एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी महाप्रबंधक समेत सभी परियोजना प्रमुख को अपने-अपने क्षेत्र की बूथों में बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने योग्य पानी, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी संस्थान के महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख को अपने-अपने क्षेत्र के बूथों में 30 अप्रैल से पूर्व एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संस्थान के महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख को अपने-अपने क्षेत्र में यूनिक बूथ बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 10 बूथों को चिन्हित करें एवं उसे अपने-अपने क्षेत्र के अनुरूप जो भी चीजें यूनिक हैं उन यूनिक चीजों से जोड़ते हुए बूथ को सुसज्जित करें।इसके अलावा उन्होंने बैठक में आए सभी संस्थान के प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में स्वीप एक्टिविटी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में स्वीप की विशेष एक्टिविटी सुनिश्चित करें, ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो एवं 25 में को अपने-अपने घरों से निकाल कर मतदान अवश्य करें!बैठक में नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री शैलेश रंजन समेत सभी सीडीपीओ, अलग अलग संस्थान के सभी महाप्रबंधक, एवं परियोजना प्रमुख उपस्थित रहे !

Related posts

भाजपा ने एक सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्त करने का काम किया है:-वकील बाउरी

Nitesh Verma

विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार को दी खुली चुनौती, कहा- वर्तमान सरकार में सिर्फ लूट की छूट

Nitesh Verma

बोकारो : डीएवी-6 में करियर काउंसलिंग

Nitesh Verma

Leave a Comment