झारखण्ड बोकारो शिक्षा

नीट 2024 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

शुभम आनंद 710 अंक लाकर बने विद्यालय टॉपर 30 से अधिक छात्र-छात्राएं नीट परीक्षा में सफल हुए

बोकारो (ख़बर आजतक) : नीट 2024 में चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन हुआ है इस विद्यालय के 18 से अधिक छात्राओं को 600 से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया और कहां कि निश्चित ही यह परिणाम अति सुखप्रद है । सभी सफल छात्र एवं उनके शिक्षकों को मैं बधाई देता हूं ।

यह सफलता विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन प्रबंधन के सहयोग एवं छात्रों के मेहनत का परिणाम है। साथ ही अभिभावकों का सतत सहयोग भी इस परिणाम में सहायक रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आशा व्यक्त करता हूं कि आने वाले वर्षो में नीट में छात्र छात्राओं का परिणाम और भी बेहतर होता चला जाएगा । अभी तक 30 से अधिक छात्र-छात्राआंे की सफल होने की सुचना मिली है अन्य छात्रो से संपर्क साधा जा रहा है और यह संख्या काफी बड़ी हो सकती है।नीट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है।शुभम आनंद 710वादिनी कुमारी 696प्रांजल 689आयुष 680मौरूषी घोष 677प्रेमजीत सिंह 675शोभिक पॉल 674निशांत कुमार 653आयुष राय 647हर्षराज 645शाश्वत रंजन 641आनंद मिश्रा 637वैष्णवी 634अनुष्का आनंद 631आयुषी प्रिया 627जिज्ञासा तिवारी 621ऋषिका प्रिया 621हिमांशु 604अनुश्री डे , शिल्पी डे, तनुश्री डे, अवंतिका, शशि राज सहित समाचार लिखे जाने तक कुल 30 छात्र-छात्राओ के सफल होने की जानकारी प्राप्त है ।परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन बोकारा)े, बिश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव) , आर एन मल्लिक (कोषाध्यक्ष) , नरमेंद्र कुमार (उपप्राचार्य) ने सभी सफल छात्र- छत्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि निश्चय ही ये मेघावी छात्र आने वाले समय मे चिकित्सा के क्षेत्र में अपने साथ साथ विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य सूरज शर्मा ने देवज्योति बोराल (समन्वयक ऊची उड़ान), अशोक चैबे, अजय सिंह, लीला सिंह, डॉ रोशन शर्मा, कुमुद रंजन सिंह सभी वरीय शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

Related posts

हिंडालको माइन्स की रणनीति हमेशा आम गरीबों के लिए दमनकारी रही है :राहिल राज

Nitesh Verma

हाथियों से बचाव एवं भगाने के लिए वन विभाग के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर चलाया जाए : विजय शंकर नायक

Nitesh Verma

संत ज़ेवियर्स सोशल सर्विस हिन्दी माध्यम में खेलकूद समारोह का सफल आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment