झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो : डुमरी मे उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के रोड शो मे दिखा लोगो का हुजूम

डुमरी (ख़बर आजतक): डुमरी उपचुनाव मे आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में डुमरी विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव का प्रचार थमने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोड शो किया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी सवार होकर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार कर रहे थे.यह शो झारखंड कॉमर्स कॉलेज से शुरू हुआ जो चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सीमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा.यहां से सीएम हेमंत सोरेन वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचे. इस रोड शो के दौरान काले रंग के खुले थार पर मुख्यमंत्री सवार थे.रोड शो में झारखंड के कई मंत्री भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, सत्यानन्द भोक्ता और हफीजुल हसन मौजूद थे.सीएम अपने हाथ में पार्टी का झंडा थामे हुए थे. इस दौरान उन्होंने जेएमएम और जगरनाथ महतो जिंदाबाद के नारे लगाए.दूसरी ओर मुख्यमंत्री के इस रोड शो में सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार होकर लोग भी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, विधायक सुदिव्य कुमार, जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक जेपी वर्मा, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, राजू महतो समेत झामुमो, कांग्रेस, भाकपा माले के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Related posts

सभी इंफोर्समेंट एजेंसी समन्वय के साथ करें कामः व्यय प्रेक्षक

admin

भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पोस्टल बैलेट अदला बदली की देखा प्रक्रिया

admin

डीपीएस राँची के 25 विद्यार्थियों का आईओक्यूएम (2023-2024) में शानदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment