रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आदित्य विक्रम आपके द्वार-शॉप टू शॉप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दोपहर 03:30 बजे से सर्जना चौक से मेन रोड हनुमान मंदिर तक दुकानदार भाइयों से मिलकर उनके समस्याओं से अवगत हुए एवं कुछ समस्याओं के निदान हेतू त्वरित प्रयास किया गया।
इस मौके पर दुकानदारों ने बताया कि यहाँ काफ़ी समस्याए उत्पन्न है जैसे ट्रैफिक की काफ़ी समस्या है वाइट लाइन सिस्टम के तहत कार्य नहीं होता है, पार्किंग की कमी है जिसके वजह से ग्राहक नहीं आ पाते इत्यादि।
इस समस्याओं को सुनने के पश्चात आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि यहाँ व्यापार कर रहे व्यापारी सब समस्या से जूझ रहे है। जैसा उन्होंने बताया कि यहाँ पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके वजह से ग्राहक नहीं आ पाते। सड़क पर जो वाइट लाइन सिस्टम है उसपर ट्रैफिक पुलिस कार्य नहीं कर पा रहें एवं यहाँ जाम काफ़ी लगता है।
आदित्य विक्रम ने कहा कि यहाँ मल्टीलेवल पार्किंग बननी चाहिए यहाँ के फुटपाथ व्यापारी के लिए एक अलग काम्प्लेक्स बनना चाहिए। इस इलाक़े में काफ़ी जगह ख़ाली है जिसको पार्किंग में तब्दील करना चाहिए। शहर के सुंदरीकरण के लिए एक ब्यूटीफ़िकेशन प्लानिंग कमिटी बननी चाहिए, यहाँ तार इधर उधर लटक रहें हैं, बिजली के तार को अंडरग्राउंड करना चाहिए। शहर पूरा अनसिस्टेमेटिक तरीक़े से चल रहा है, इन सब चीज़ों पर नगर निगम को ध्यान देने की आवश्यकता है एवं वेंडर कमिटी की मीटिंग जो कि नहीं हो रही इसको हर महीने करने की ज़रुरत है ताकि शहर सही तरीक़े से चल सके एवं व्यापारी अपना व्यापार अच्छे तरीक़े से कर सके।
आदित्य विक्रम ने बताया कि आने वाले रविवार को सर्ज़ना चौक स्थित व्यापारी कमिटी से मीटिंग रखी गई है ताकि समस्याओं को बेहतर तरीक़े से समझा जा सके एवं मुख्यमंत्री तक बात रखी जा सके।
इस मौके पर रोहित पोद्दार, मीनाक्षी सिंह, जैनेट एंड्रयू, सरवर पॉल, अनिल सिंह, आसिफ़ जियाउल, कृष्णा सहाय आदि मौजूद थे।