गोमिया झारखण्ड बोकारो

महाप्रबंधक ने कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलयरी और वाशरी के आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : सीसीएल का कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलयरी और वाशरी के आवासीय परिसर हजारी मोड टाइप 2 टाइप 3 और मंदिर कॉलोनी का औचक निरीक्षण कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने रविवार को किया, उनके साथ असैनिक अभियंता पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह भी थे महा प्रबंधक ने आवासीय परिसर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बारीकी से समस्याओं का अध्ययन किया और नाली, गार्बेज सड़क संबंधित समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए

असैनिक अभियंता को कार्य सूची (एस्टीमेट) बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही हजारी मोड़ के चारों कॉलोनीयों की साफ सफाई नाली मरमती और सड़क मरम्मती और निर्माण के लिए जल्द संविदा निकाली जाएगी, उन्होंने कहा कि कॉलोनियों से बरसात का पानी निकासी के लिए ट्रेन सिस्टम भी बनाया जाएगा,

Related posts

बोकारो चैंबर आफ कोमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने सांसद व बीएसएल के प्रभारी निदेशक से की मुलाक़ात

admin

राँची : एसबीयू में खुला ड्रोन और रोबोटिक्स लैब

admin

Vedanta ESL Steel Limited Launches Millet-Based Nutri-Shake Distribution Program in Bokaro for Rashtriya Poshan Maah

admin

Leave a Comment