राँची

राँची: राँची महिला महाविद्यालय में पद्म श्री डॉ गिरिधारी राम गौंझू की जयंती मनाई गई

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची महिला महाविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग में सोमवार को पद्म श्री डॉ गिरिधारी राम गौंझू का 73वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष करमी माँझी ने गौंझू के व्यक्तित्व एवं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ गिरिधारी राम गौंझू बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। विधार्थियों के लिए हमेशा समर्पित रहते थे। उनका जीवन भाषा संस्कृति पर काम करतें हुए बीता।

वहीं ‘डॉ पूनम सिंह चौहान ने कहा कि झारखण्ड के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षक नियुक्ति के लिए हमेशा आवाज उठाते रहें। उनके फलस्वरूप आज भाषा की शिक्षकों की नियुक्ति हो पा रही है।

‘डॉ शैलजा बाला एवं डॉ मंजुलता कुमारी ने भी पद्म श्री डॉ गिरिधारी राम गौंझू से जुड़ी यादें साझा की।

इस अवसर पर विभाग के विधार्थियों के साथ विभाग के अध्यक्ष अलबीना जोजो, डॉ लक्ष्मी पिंगवा, डॉ इंदिरा बिरूआ, जयंती कुमारी, रीता कुमारी, डॉ कंचन वर्णवाल, जयमुनी बडाएउद आदि उपस्थित थे।

Related posts

जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM की बैठक में विवाद, गवर्निंग बॉडी के संशोधन का सांसद सह क्लब निदेशक मनीष जायसवाल ने विरोध किया

admin

भारतीय आर्थिक परिषद के नए अध्यक्ष बनाए गए प्रो तपन कुमार शांडिल्य

admin

रांची और पलामू को मिला शिक्षा क्षेत्र में नया उपहार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखी आधुनिक हॉस्टल की आधारशिला

admin

Leave a Comment