कसमार झारखण्ड बोकारो

लंबित मामलों का जल्द होगा निष्पादन : मुमताज अंसारी

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो के उपायुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर लगाया गया. इस शिविर में भारतमाला फेज 2 तथा बरलांगा से बहादुरपुर तक भूमि अधिग्रहण का मुआवजा हेतु शिविर लगाया गया, शिविर में उपस्थित जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के उपस्थिति में कई विवादो का निपटारा किया गया, इस शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने सभी जमीन दाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्दी इसका निपटारा कर दिया जाएगा वहीं जिले के अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि जिसका जमीन खरीदारी किया हो और वह दाखिल खारिज नहीं कराया हो और उसे जमीन का कब्जा हुआ हो उस परिस्थिति में अंचल से रिपोर्ट जिला भू अर्जन पदाधिकारी के पास भेजने को कहा गया ताकि सही समय पर ल

जमीन दाताओं का भुगतान हो सके और सड़क निर्माण में कोई वाधा नहीं पहुंचे जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने जमीन दाताओं को स्पष्ट रूप से कहै कि अगर पंचाट मैं नाम नहीं आया हो इससे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है अचल द्वारा रिपोर्ट जिला में जल्दी से भेजवाने को कहा ताकि सा समय पर भुगतान हो सके
शिविर में कसमार सीओ प्रवीण कुमार, भू अर्जन विभाग के सभी कर्मी अंचल कर्मी के साथ साथ सड़क कार्य करवाने वाले संवेदक में नरेंद्र कुमार पांडे विकास कुमार एवं कुल 50 रैयत शामिल थे.

Related posts

सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर दिखाए अपने दमखम

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

जेसीआई का “द गरबा नाईट” 19 अक्टूबर को, कार्निवल बैंक्विट में

admin

Leave a Comment