कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया पोंडा में पंचायत भवन का शिलान्यास

विज्ञापन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के पोंडा में बुधवार को भवन निर्माण विभाग एवं भवन प्रमंडल बोकारो की ओर से डीएमएफटी मद से पंचायत भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया हारू रजवार एवं पंसस रवि कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बताया कि कसमार प्रखंड के 15 पंचायतों में 4 पंचायतों में पंचायत सचिवालय का व्यवस्थित भवन नहीं था, जिसके कारण इसे जिलास्तरीय बैठक में मामले को उठाया गया था। इसके बाद सोनपुरा एवं पोंडा पंचायत में भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई। जल्द ही कसमार एवं खैराचातर पंचायत में भी भवन निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोंडा में अब एक ही कैम्पस में स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं पंचायत भवन बन जाने से पंचायत के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर संवेदक कैलाश सिंह, पूर्व उपमुखिया रामसाय मांझी, वार्ड सदस्य विकास मुखर्जी, खीरी देवी, बेबी देवी, आलोका देवी, अमिता देवी, सुरेश कुमार बास्के, दीपन महतो, भागीरथ नायक, दुर्योधन मांझी, बानेश्वर मांझी, भरत हांसदा, काली मांझी, रघुनाथ मांझी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

राष्ट्रीय लोक जनता दल ने झारखंड इकाई का किया गठन, संदीप बनें कार्यकारी अध्यक्ष

admin

बोकारो : चिन्मय विद्यालय मे 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया….

admin

JLKM ने झारखंड की राजनीति को बदल के रख दिया है : विजय कुमार सिंह

admin

Leave a Comment