झारखण्ड राँची

श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला इक्कीशो महादेव के जलाभिषेक व सत्यनारायण पूजन के साथ संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत राँची के द्वारा आयोजित स्वर्णरेखा नदी तट चुटिया स्तिथ इक्कीशो महादेव धाम मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला की शुभारंभ पंचायत द्वारा इक्कीशो महादेव के जलाभिषेक एवं मुख्य पूजा सत्यनारायण पूजा के साथ सम्प्पन्न हुआ तथा प्रातः काल 3 बजे आम भक्तो एवं श्रद्धालुओं शिव भक्तों के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया गया। इस मेला में शहर के अन्य गनमान्य लोगों सहित भारी संख्या में नर-नारी, बच्चे शिवभक्त आए और इक्किशो महादेव का पूजा अर्चना किया एवं पंचायत द्वारा किए जा रहे महाप्रसाद को प्राप्त किया।

इस मेला के आयोजन में श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत के अध्यक्ष रविन्द्र लाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, महासचिव सह प्रवक्ता संतोष कुमार सोनी , महासचिव सह मेला आयेजन समिति के संयोजक मुकेश वर्मा, रतन लाल सोनी, सतीश कुमार वर्मा, लखन लाल, पन्ना लाल बर्मन, सुमित कुमार, अंकित कुमार, सुरेश प्रसाद, गोपाल सोनी, विजय वर्मन, उमेश प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद के अलावे पंचायत के सैकड़ो स्वयंसेवकों ने अपना विशेष योगदान कर मेला के कुशल संचालन में बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।

यह जानकारी देते हुए पंचायत के महासचिव सह प्रवक्ता संतोष कुमार सोनी ने दिया।

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की नये सत्र में स्नातक की सीट बढ़ाने की मांग

Nitesh Verma

कर्नाटक की जनता ने अपने विकास व बेहतर भविष्य के लिए किया मतदान : आदित्य विक्रम

Nitesh Verma

यह बजट सर्वसमावेशी: कुणाल अजमानी

Nitesh Verma

Leave a Comment