पलामू

सत्यदेव अग्रवाल एक पुण्यात्मा थे, शिक्षा जगत के लिए किए कई पुनीत कार्य: संदीप कदम

★चिर स्मृतियों में सदा अमर रहेंगे सत्यदेव अग्रवाल: अरविंद गुप्ता

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल,

छतरपुर:(पलामू) सत्यदेव अग्रवाल एक पुण्यात्मा थे, पलामू के शिक्षा जगत के लिए किए कई पुनीत कार्य, बाबा के दिखाए गए रास्ते पर चल कर ही समाज का कल्याण सम्भव है, समाज मे क्रांति शिक्षा से ही सम्भव है। सोच हमेशा बड़ी रखें ताकि सफलता बड़ी हो युवाओं को यह भी कहा कि सकारात्मक रहें सफलता जरूर मिलेगी ये बातेँ हिमाचल के सीनियर आईएएस अधिकारी संदीप बसन्त कदम ने छतरपुर में अरविंद गुप्ता के द्वारा स्थापित छतरपुर विकास मंच के हेल्पलाइन सेंटर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही।

इस मौके पर सैकड़ो युवाओं के द्वारा संदीप कदम का भव्य स्वागत किया गया। आपको बताते चलें कि सन्दीप कदम 2007 में झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी भी रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में एक वृहत अभियान चलाकर 2008 में सड़मा में स्थानीय युवाओं की मदद से कॉलेज निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया था। आज आलम यह है कि उस कॉलेज से प्रतिवर्ष दस हज़ार से भी ज्यादा छात्र उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यही कारण है कि श्री कदम का छतरपुर के लोगों के साथ इमोशनल अटैचमेंट रहा है। यही कारण है कि जब वे छःतरपुर की धरती और पंहुचें तो युवाओं ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया। वहीं मंच के अध्यक्ष और युवा समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने कहा कि सत्यदेव अग्रवाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अविस्मरणीय कार्यों के कारण वे चिर स्मृतियों में सदा अमर रहेंगे। अरविंद ने कहा कि आगे हमें डीम्ड यूनिवर्सिटी की स्थापना कर उनके सपनों को पूरा करना है,

श्री अरविंद ने कहा कि संदीप कदम की उपलब्धियां युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा सत्यदेव अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी शेखर कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र गुप्ता,अरविंद अग्रवाल, अश्विनी कुमार, मित्तल सिंह, आसिफ इकबाल, लालू यादव, पंचम कुमार,ओमप्रकाश चन्द्रवँशी, राकेश चन्द्रवँशी, रामजी प्रसाद, रितेश सोनी, अनिल गुप्ता, अमित ठाकुर, अंकित पांडेय, अरविंद विश्वकर्मा, विशाल शेखर, रॉकी चंद्रा, प्रकाश कुमार
अमित कुमार, गोलू रंजन, मृणाल गुप्ता, रजत देव्, ऋषभ गुप्ता, मंजुल गुप्ता, दीपु पांडेय , पीयूष मिश्रा, सोनू गुप्ता, रजनीश देव्, जयकुश प्रजापति, प्रेम प्रजापति
राजा गुप्ता, रॉकी कुमार, भरत गुप्ता, छोटू सिंह सहित सैकड़ों युवा और अभिभावक उपस्थित थे।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

Nitesh Verma

बाबा साहब देश और दुनिया में हो रहे सामाजिक और आर्थिक बदलाव के आज भी नायक हैं: अरविंद गुप्ता

Nitesh Verma

पलामू : अनियंत्रित स्कार्पियो ने खेल रहे 4 बच्चों को रौंद डाला, मौत….

Nitesh Verma

Leave a Comment