राँची

सीएमपीडीआई में तकनीकी कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में एनटीपीसी लिमिटेड के कार्यपालक प्रशिक्षुओं (माइनिंग) के लिए तकनीकी कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रशिक्षुओं को अगले 12 दिनों तक सीएमपीडीआई द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

इन प्रशिक्षु कार्यपालक के लिए प्रशिक्षण का पहला बैच सोमवार को सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस के गोमास्ता ने प्रशिक्षण उद्देश्यों और कोयला खनन आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की। इस मौके पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (कोल माइनिंग) एम वी रमणा रेड्डी तथा सीएमपीडीआई और एनटीपीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को कोयला भूविज्ञान, माइन प्लानिंग एवं डिजाइन, कोयला खनन परियोजनाओं की संभाव्यता (फिजिबिलिटी) अध्ययन एवं खान सुरक्षा आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related posts

विधायक लोबिन हेंब्रम को खरोंच भी आया तो जल उठेगा झारखंड : विजय शंकर

Nitesh Verma

महानगर व ग्रामीण काँग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा 17 दिसंबर को

Nitesh Verma

सरला बिरला में इंटरनेशनल एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment