झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन से मिले केन्द्रीय सरना समिति भारत के शिष्टमंडल, करमा महोत्सव में शामिल होने हेतू किया आमंत्रित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को काँके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 सितम्बर को राँची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतू सादर आमंत्रित किया।

इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष नारायण उराँव, उपाध्यक्ष हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष विक्की कच्छप, केन्द्रीय सदस्य लक्ष्मण तिर्की एवं समिति के सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उराँव, कोमल उरांव, संजय उराँव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव, प्रवीण उराँव उपस्थित थे।

Related posts

मूल दस्तावेज से फर्जीवाड़ा छेड़छाड़ कर भू माफियाओं ने बेच डाली गैरमजरूआ जमीन

admin

बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ चलाया जनजागरूकता अभियान।

admin

आई एन डी ए की नजरों में झारखंड के बहन बेटियों की इज्जत नहीं: प्रदीप वर्मा

admin

Leave a Comment