झारखण्ड राँची

एसबीयू में आठवें स्थापना दिवस पर समारोह, टॉपर्स सम्मानित और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में इस वर्ष आठवां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम परिसर के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर सरला देवी बिरला और बसंत कुमार बिरला के चित्र पर पुष्पार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में बिरला परिवार के शिक्षा क्षेत्र में योगदान और विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने संस्थान की नींव मजबूत करने के लिए एकात्मकता और सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।

कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के विभिन्न संकायों के टॉपर्स को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय में वर्तमान में 5000 से अधिक विद्यार्थी 65 प्रोग्रामों में अध्ययनरत हैं, और 200 से अधिक फैकल्टी मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Related posts

रैयत,वेदांता प्रबंधन व प्रशासन की उपस्थिति में त्रि पक्षीय वार्ता विफल, धरना चौथे दिन जारी

admin

बकाया छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर आजसू विधायक निर्मल महतो का विधानसभा के बाहर धरना

admin

सीएमपीडीआई एंड सीआईपीईटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment