झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैम्पस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैम्पस कांड्रा चास में धूमधाम से मनाया गया.संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जीवन संघर्षों से भरा था। उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष करते हुए राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उन्होंने शिक्षा के मूल्य को काफी तरजीह दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊपर माना गया है। गुरु ही हमें सत्य और असत्य में भेद बताकर जीवन जीने की कला सिखाते हैं। हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा स्थान दिया गया है। संस्थान के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने कहा की मौजूदा हालात में गुरु शब्द गौण हो चुका है। अब गुरु के स्थान पर मास्टर साहब, शिक्षक एवं सर जी प्रयुक्त होने लगा है।

आज हमें आत्म मंथन करने की आवश्यकता है की हम अपने आने वाली पीढ़ी को नैतिक, सामाजिक,चारित्रिक रूप से कुशल कैसे बना सकते हैं। इसके लिए हमे ईमानदारी पूर्वक पहल करनी होगी। हमें बच्चों को जीवन के मूल्यों पर आधारित शिक्षा देनी होगी। इस दौरान छात्रों द्वारा केक काट कर और रंगा रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इसे सफल बनाने हेतु बी बी ए की छात्रा सनेहा रत्न, साहिबा अकरम, बी. सी. ए. प्रथम सत्र की छात्रा हरित सिंह, प्रथम सत्र एम. बी. ए. के छात्र अशफाक, शिवानी, मनजीत, द्वितीय सत्र के छात्र शहनाज, निकिता, अभिषेक, राहुल, पवन तथा अन्य का विशेष योगदान रहा. संस्थान द्वारा कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं निष्ठा के लिये संस्थान सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा प्रशस्ति फलक प्रदान किया गया. निदेशक डाॅ॰ प्रियदर्शी जरुहार तथा सभी प्राध्यापक-गण ने अहम् भूमिका निभाई.

Related posts

मेहनती कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने की आवश्यकता: अजय नाथ शाहदेव

admin

बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक सदस्यों में से एक राजा सिंह ने अपने जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

admin

सीएमपीडीआई मुख्यालय सहित 6 राज्यों में फैले अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत 32 स्थलों के लक्ष्य के मुकाबले 37 स्थलों को किया स्वच्छ

admin

Leave a Comment