गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : दो मुहवा नदी पर बन रहे पुल का रहिवासीयों ने अनियमितता का लगाया आरोप

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड लोधी पंचायत के तीसरी गांव में दो मुहआ नदी पर बन रहे पुल का ग्रामीणों ने लगाया अनिमितता का आरोप, संवेदक ने कहा गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है निर्माण कार्य गोमिया प्रखंड अन्तर्गत अति सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोधि पंचायत के तीसरी में दो मुहवा नदी पर बन रहे पुल का 4 दिसंबर को ग्रामीणों ने अनियमित का आरोप लगाते हुए कहा कि रात के अंधेरे में संवेदक द्वारा पुल की ढलाई की जा रही थी.

रहिवासीयों ने इसका विरोध कर ढलाई के काम को रुकवा दिया.वही जब सुबह को फिर से काम चालू करने के लिए संवेदक पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुनः अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पुल से संबंधित अधिकारियों की निगरानी में इसकी ढलाई हो तब इसकी गुणवत्ता बरकरार रहेगी.अन्यथा आने वाले समय में इस पुल की कोई आयु नहीं रहेगी. वहीं पंचायत समिति सदस्य यशवंत कुमार ने कहा कि पुल का निर्माण विभाग के अधिकारियों की निगरानी में हो, साथ ही इसकी गुणवत्ता बरकरार रखी जाए.उन्होंने कहा हमने काम को बंद नहीं किया है बल्कि काम सही तरीके से हो इसके लिए आवाज उठाई है.वही संवेदक द्वारा पूछे जाने पर कहा कि रात में पुल ढालने के वक्त लाइट की उचित व्यवस्था थी.साथ ही पुल निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

Related posts

खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे: डीईओ

admin

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व. भोला प्रसाद की 13 पुण्यतिथि मनाई गई..

admin

ब्लू स्टोन कंपनी द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम में 21 वर्ष से कम उम्र व्यस्क को शराब परोसने को लेकर उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिले उज्जवल प्रकाश तिवारी

admin

Leave a Comment