गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेंशन की राशि से सेवा में जुटे पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, गरीबों को बांटी साड़ी और सहायता सामग्री

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : शनिवार को गोमिया प्रखंड के दंडरा पंचायत के दडरा गाँव और खर्चा बेड़ा टोला में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने दो शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

बैंगलोर में कार्य के दौरान प्रवासी मजदूर महावीर मांझी की मृत्यु पर उनके परिजनों से मिलकर उन्होंने आर्थिक सहयोग, फल एवं खाद्य सामग्री प्रदान की। इसी पंचायत की अनिता देवी और उनके पुत्र की वज्रपात से हुई मौत पर भी सिंह ने उनके परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने गोमिया बीडीओ से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। इसके अलावा चेईया टॉड गांव में जलेश्वर महतो की बीमार मां से भी मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की और साड़ी, फल व खाद्य सामग्री भेंट की।

इस दौरान दर्जनों ग्रामीण व सहयोगी मौजूद रहे। सिंह ने सभी उपस्थित महिलाओं को साड़ी भी वितरित की।

Related posts

ट्रांसमिशन जोन 4 के जीएम के निरंकुशता के कारण कर्मचारियों के सामने रोटी के लाले पड़े वहीं बच्चे स्कूल जाने से हो रहे वंचित : अजय राय

admin

भाजपायों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई की मनाई जयंती

admin

रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध, मृतक परिजन को मिलेगा 25 लाख मुआवजा: उपायुक्त

admin

Leave a Comment