गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेंशन की राशि से सेवा में जुटे पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, गरीबों को बांटी साड़ी और सहायता सामग्री

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : शनिवार को गोमिया प्रखंड के दंडरा पंचायत के दडरा गाँव और खर्चा बेड़ा टोला में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने दो शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

बैंगलोर में कार्य के दौरान प्रवासी मजदूर महावीर मांझी की मृत्यु पर उनके परिजनों से मिलकर उन्होंने आर्थिक सहयोग, फल एवं खाद्य सामग्री प्रदान की। इसी पंचायत की अनिता देवी और उनके पुत्र की वज्रपात से हुई मौत पर भी सिंह ने उनके परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने गोमिया बीडीओ से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। इसके अलावा चेईया टॉड गांव में जलेश्वर महतो की बीमार मां से भी मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की और साड़ी, फल व खाद्य सामग्री भेंट की।

इस दौरान दर्जनों ग्रामीण व सहयोगी मौजूद रहे। सिंह ने सभी उपस्थित महिलाओं को साड़ी भी वितरित की।

Related posts

सरला बिरला में मनाया गया गुरू पूर्णिमा पर्व

admin

चंदनक्यारी के अमित महतो बन सकते हैं JBKSS के बोकारो जिला अध्यक्ष

admin

सरला बिरला में नेशनल वुशू जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स का हुआ विधिवत हुआ शुभारंभ

admin

Leave a Comment