गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेंशन की राशि से सेवा में जुटे पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, गरीबों को बांटी साड़ी और सहायता सामग्री

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : शनिवार को गोमिया प्रखंड के दंडरा पंचायत के दडरा गाँव और खर्चा बेड़ा टोला में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने दो शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।

बैंगलोर में कार्य के दौरान प्रवासी मजदूर महावीर मांझी की मृत्यु पर उनके परिजनों से मिलकर उन्होंने आर्थिक सहयोग, फल एवं खाद्य सामग्री प्रदान की। इसी पंचायत की अनिता देवी और उनके पुत्र की वज्रपात से हुई मौत पर भी सिंह ने उनके परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने गोमिया बीडीओ से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को आवास समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। इसके अलावा चेईया टॉड गांव में जलेश्वर महतो की बीमार मां से भी मिलकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की और साड़ी, फल व खाद्य सामग्री भेंट की।

इस दौरान दर्जनों ग्रामीण व सहयोगी मौजूद रहे। सिंह ने सभी उपस्थित महिलाओं को साड़ी भी वितरित की।

Related posts

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता: झारखंड बालिका टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

admin

अभाविप महानगर के आंदोलन के उपरांत आरयू कुलपति ने किया छात्रों को वार्ता हेतू किया आमंत्रित

admin

प्रबंध प्रशिक्षुओं ने बोकारो इस्पात संयंत्र में दिया योगदान

admin

Leave a Comment