अपराध झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

चास मे ऑटो चालक को रॉड से मारकर घायल किया..थाने मे मामला दर्ज़

बोकारो (ख़बर आजतक): चास थाना अंतर्गत बंशीडीह निवासी युगल मालाकार ने चास थाना में मारपीट गाली गलौज और रॉड से मारकर पैर का हड्डी तोड़ देने का मामला चास थाना मे दर्ज कराया है, युगल मालाकार ने बताया कि बीते 14 जनवरी की रात्रि 9 बजे के अपना टेंपो चलाकर वापस घर आ रहा था तभी तेलडीह मोड़ के समीप 4 से 5 के संख्या में लोगो ने टेंपो को रोक कर अजय मालाकार से दारू और मुर्गा का पैसा मांगते हुए कहा कि प्रत्येक महीना दारू मुर्गा का पैसा पहुंचा देना नहीं तो टेंपो नहीं चलाने दिया जाएगा। जिसका विरोध करने पर अजय बाउरी उर्फ बोल्तु बाउरी पिता स्वा कलवार बाउरी व अन्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अजय बाउरी के द्वारा घर से राड़ लेकर आया और मेरे सिर पर मार देने का कोशिश कर रहा था तभी पैर पर लग गया, और फिर मैं गिर गया। उसके बाद वे सब वहां से मुझे छोड़ कर भाग निकले, जिसके बाद घर वाले को सुचना दी और चास थाना पहुंचा। चास थाना प्रभारी के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और मामला जांच किया जा रहा है।

Related posts

युवाओं के प्रेरणास्रोत थे युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव: माधुरी मंजरी देवी

admin

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

admin

जैन पब्लिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment