झारखण्ड बोकारो

जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी पद पर प्रदोन्नती पर चेम्बर ने किया स्वागत

डिजिटल डेस्क

जरीडीह (ख़बर आजतक): जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक शंकर कामती के डीएसपी मे प्रदोन्नती .होने पर जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉंमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह के अगुवाई मे उन्हे बुके दे कर एव मिठाई खिलाकर बधाई दी एव शुभकामना व्यक्त किया ‘ श्री सिंह ने कहा कि एक अच्छे कत्वर्यनिष्ठ पुलिस पदाघिकारी का जैनामोड अंचल मे पदस्थापित रहते पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नती मिलने पर प्रशननता व्यक्त किया ‘ मौके पर बधाई देने वालो मे सचिव पन्नालाल ज्यसवाल, उपाध्यक्ष रमापति पाण्डेय उर्फ जोगानी ‘कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, सुनील कुमार , छत्रधारी महतो , नीलकण्ठ मंडल , सुशील कुमार , आदि मौजूदा थे ।

Related posts

कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक से बढेगा भ्रष्टाचार : संजय

admin

21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप 30 से 31 तक

admin

चम्पई सोरेन सरकार हेमन्त सरकार पार्ट-2 साबित हुई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया आगे: विनय सिंह

admin

Leave a Comment