नितीश मिश्रा
रांची: भारतीय जनता पार्टी ने जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि शराब घोटाले की तरह ही जल जीवन मिशन में फर्जी बैंक गारंटी और अवैध निकासी के जरिए करोड़ों रुपये की बंदरबांट हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का दुरुपयोग किया गया। गिरिडीह में 1.3 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी पर 30 करोड़ का ठेका और 10 करोड़ का एडवांस भुगतान इसका उदाहरण है। अजय साह ने कहा कि कैग रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य का मात्र 55 प्रतिशत ही पूरा हुआ है, वह भी संदेहास्पद गुणवत्ता के साथ। भाजपा ने स्पेशल ऑडिट और उच्चस्तरीय जांच की मांग की
