रांची: जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में संचालित एनएसएस यूनिट द्वारा लगभग 84 वंचित बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था। मुख्य अतिथि शेखर जमुवार, आईएएस, निदेशक युवा मामले एवं खेल ने कहा कि बच्चों का नैतिक विकास घर, पड़ोस और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से होता है। विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने एनएसएस वॉलिंटियर्स से प्लस टू के बाद भी समाज सेवा से जुड़े रहने का आह्वान किया। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोग्राम ऑफिसर शशांक कुमार सिन्हा ने ‘ईच वन टीच वन’ पहल की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
