झारखण्ड धनबाद

दामोदर बचाओ आंदोलन ,धनबाद जिला के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को दामोदर नदी के प्रदूषण एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा

धनबाद:- दामोदर बचाओ आंदोलन धनबाद जिला का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त धनबाद से मिलकर दामोदर नदी में गिराए जा रहे भौंरा ई जे एरिया का ओ बी ,के कारण हो रहे दामोदर नदी के प्रदूषण एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा ।दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण कुमार राय, मुकेश सिंह सहित सभी प्रतिनिधि मंडलों ने बीसीसीएल के सीएमडी के उसे बयान का घोर निंदा की है जो बयान में सीएमडी ने कहा है कि भौरा ई जे एरिया का ओ बी दामोदर नदी के किनारे नहीं गिराया जा रहा है। इससे दामोदर नदी प्रदूषित नहीं हो रही है ।सी एम डी का यह बयान घोर निंदनीय है। ‌इनका बयान स्थानीय नागरिकों एवं दामोदर बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के गले नहीं उतर रहा है ज्ञापन में बताया गया कि दामोदर नदी झारखंड की जीवन रेखा है 2004 से पहले दामोदर विश्व स्तर का प्रदूषित नदी के श्रेणी में था। दामोदर बचाओ आंदोलन के लगातार प्रयास से आज दामोदर नदी 95% औद्योगिक प्रदूषण से मुक्त हो चुकी है। किंतु बीसीसीएल के भौरा ई जे एरिया के द्वारा दामोदर नदी के किनारे एवं दामोदर नदी में ओ बी का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है।खान सुरक्षा नियमावली के तहत जहां ओ बी रखा जा रहा है , वहां से 100 मी दूरी तक कोई सार्वजनिक स्थान नहीं होना चाहिए। ओ बी 30 मीटर का बेंच बनाकर डालना है ।तीन बेंच बनाया जा सकता है किंतु यहां सारे नियमों को ताक पर रखते हुए सीधे दामोदर नदी में एवं दामोदर नदी के किनारे ओ बी डंप किया गया है तथा बिना बेंच बनाए लगभग 70 -80 मीटर का पहाड़ ओ बी का खड़ा कर दिया गया है ।जिला प्रशासन से मांग की गई है इसे जांच कर उचित कार्रवाई करें, अन्यथा दामोदर बचाओ आंदोलन व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाएगी एवं न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल को उपायुक्त धनबाद ने कहा की इसकी जांच के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शामिल किया गया है इसके जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।प्रतिनिधि मंडल में संयोजक अरुण कुमार राय, प्रभास अग्रवाल, मुकेश सिंह, श्याम वर्मा,धनंजय कुमार,अनिल शर्मा ,ऋतिक रजक आदि शामिल थे।

Related posts

बजट 2024: बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज और झारखंड की घोर उपेक्षा : विजय शंकर नायक

admin

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

3 जुलाई को होगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण

admin

Leave a Comment