झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय डीएवी में छात्र संसद चुनाव संपन्न, लोकतंत्र की बुनियाद रखता विद्यालय

नितीश मिश्र, राँची

राँची (ख़बर आजतक:नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल, राँची में लोकतंत्र की जीवंत झलक देखने को मिली जब विद्यालय में छात्र संसद के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया का प्रथम चरण सम्पन्न हुआ। प्राचार्या किरण यादव के कुशल नेतृत्व में सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा इस आयोजन को पूरी भारतीय चुनाव प्रक्रिया के अनुरूप निष्पादित किया गया।

विद्यालय के निर्वाचन समूह ने नामांकन, प्रचार-प्रसार और मतदान जैसी पूरी चुनावी प्रक्रिया को अत्यंत सजीव रूप से क्रियान्वित किया, जिससे छात्रों को लोकतंत्र की वास्तविक अनुभूति हो सकी। चुनाव में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और मताधिकार का प्रयोग किया।

प्राचार्या किरण यादव ने स्वयं मतदान करते हुए कहा, “विद्यालय लोकतंत्र की पहली पाठशाला है। आज जो लोकतांत्रिक बीज हम इन युवाओं के मन में बो रहे हैं, वही भविष्य में एक मजबूत और जागरूक लोकतंत्र की नींव रखेंगे।”

विद्यालय का यह कार्यक्रम अतिरिक्त शिक्षा पद्धति (Experiential Learning) का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसके लिए नीरजा सहाय डीएवी क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है।

अब अगला चरण चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा, जिसे प्राचार्या एवं निर्वाचन समिति की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। अंततः 1 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

Related posts

शारदीय नवरात्र की नवमी पर बिरंची नारायण ने किया कन्या पूजन

admin

2024 के पूर्व सरना धर्म कोड लागू हो अन्यथा 2024 के चुनाव में सरकार को करना होगा आदिवासियों के क्रोध का सामना: फूलचंद

admin

रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

admin

Leave a Comment