झारखण्ड राँची

नीरजा सहाय डीएवी में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन


राँची : नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म दिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या किरण यादव द्वारा रामानुजन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। अपने संबोधन में उन्होंने रामानुजन के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणित कठिन परिस्थितियों से जूझने की क्षमता और तार्किक सोच विकसित करता है। इस अवसर पर गणित रेस, क्विज़, सुडोकू और रूबिक्स क्यूब जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु रामानुजन के जीवन पर आधारित फिल्म “अ मैन हू न्यू इनफिनिटी” भी दिखाई गई। कार्यक्रम की सफलता में गणित शिक्षक अनिल कुमार, रविन्द्र सिंह सहित समस्त शिक्षकों व शिक्षेत्तर कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

डीटीओ ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर की बैठक

admin

आवश्यकता : ख़बर आजतक को इन जगहों से संवाद सहयोगी की तलाश है

admin

स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना बंद करने के खिलाफ जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई

admin

Leave a Comment