झारखण्ड राँची

पंजाबी हिन्दू बिरादरी की बैठक सम्पन्न, मोराबादी मैदान में इस वर्ष होगा भव्य रावण दहन समारोह

नितीश मिश्रा

राँची (खबर आजतक) : पंजाबी हिन्दू बिरादरी एवं स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पंजाबी भवन, लाला लाजपत राय पथ स्थित सभागार में अध्यक्ष सुधीर उग्गल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मोराबादी मैदान में रावण दहन और भी धूमधाम तथा भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

बैठक में कुणाल अजमानी को दशहरा कमेटी 2025 का चेयरमैन मनोनित किया गया। इस वर्ष विशेष आकर्षण के रूप में स्थानीय एवं प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राम-रावण युद्ध की जीवंत झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुंबई-कोलकाता की टीम द्वारा आतिशबाजी होगी। बक्सर (बिहार) के रिंकु जी पुतलों में विस्फोटक लगाएंगे, जबकि पुतले गया के कारीगर मो. मुसलीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले क्रमशः 70, 65 और 60 फीट ऊँचे होंगे।

कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के लिए खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। अंत में बिरादरी के उपाध्यक्ष स्व. चरणजीत मुंजाल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में सुधीर उग्गल, राजेश खन्ना, मुकुल तनेजा, रणदीप आनंद, रवि पराशर, कुणाल अजमानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

कोल इंडिया द्वारा आयोजित मैराथन 2024 कल, 7500 से अधिक धावक लेंगे हिस्सा

admin

कसमार : तेज आंधी-पानी से बगदा-टांगटोना चौक स्थित विशाल बरगद की डाली गिरने से टली बड़ी दुर्घटना

admin

मॉल ऑफ राँची ने इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल के साथ ग्रैंड ओपनिंग उत्सव की घोषणा की

admin

Leave a Comment