कसमार झारखण्ड बोकारो

पूर्व विधायक योगेंद्र ने किया सुईयाडीह में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन

कसमार । गोमिया के पूर्व विधायक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को कसमार प्रखंड के फुटलाही के सुईयाडीह टोला कसमार-पेटरवार मेन रोड में 63 केवीए नये विद्युत ट्रांसफार्मर का स्विचऑन कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद क्षेत्र के लोगों की सेवा लगातार करते आ रहे हैं। जहां और जैसी भी समस्या होती है लोगों की सूचना देने पर समाधान का प्रयास जरूर करते हैं। मौके पर झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, गोवर्धन महतो, मनोहर महतो, बृजेश प्रजापति, वकील महतो, आजाद अंसारी, बासु प्रजापति, पंकज प्रजापति, गणेश प्रजापति, प्रदीप महतो, लालू महतो, विनोद महतो, अमीन महतो, संतोष प्रजापति, बाबू जान अंसारी, चुरामन महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हुए हेमन्त: राजद

admin

नये विचारों के साथ शोध करे : कुलपति

admin

नवनामांकित छात्रों का चिन्मय विद्यालय मे भव्य स्वागत किया गया…

admin

Leave a Comment