रिपोर्ट :-सरबजीत सिंह
धनबाद/कुमारधुबी(खबर आजतक):- देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उनके दूरदर्शी सोच से अमृत भारत स्टेशन के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजना के ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम हुआ ! इस क्रम में धनबाद लोकसभा अंतर्गत कुमारधूबी रेल स्टेशन का पूर्ण विकास कार्य का भी वर्चुअल शिलान्यास हुआ साथ ही साथ रेलवे परिसर मे विभिन्न स्कूल की बच्चे बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और पुरस्कृत भी किया गया! इस मौके पर निरसा विधानसभा की विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता , सिंदरी विधानसभा के विधायक श्री इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड सह कार्यपालक पदाधिकारी चिरकुंडा विनोद कुमार कर्मकार,रेलवे के अधिकारीगण, भाजपा धनबाद जिला ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह , जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर , जिला महामंत्री निताई रजवार , जिला मंत्री अनिल यादव, भाजपा युवा नेता रिंटू पाठक , पूर्व पार्षद इरफान अहमद खान, पप्पू सिंह , रानी केराई , रवि वर्मा , जगन्नाथ सिंह , मदन शर्मा , मुन्ना चौहान , तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए तथा इस भव्य शिलान्यास कार्यक्रम का साक्षी बने ।