झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति

बोकारो : कांग्रेस पार्टी के कई वरीय नेताओं ने थामा जन अधिकार पार्टी (लो.) का दामन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): कांग्रेस पार्टी के कई वरीय नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक ) के विचारधारा एवम डॉ पी नैयर से प्रभावित होकर पार्टी का दामन प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर के मौजूदगी में थामा । जिसमें बस्तेजी बोकारो के मोहम्मद मनीरउद्दीन अंसारी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया, धनगरी से मोहम्मद अमजद अंसारी को एवं कर्मातार से जनाब नुरुल अमीन अंसारी को भी प्रदेश महासचिव बनाया गया ।साथ ही सेक्टर 9 से मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी , हैसाबाटू से मोहम्मद मजहरूल हक ने भी जन अधिकार पार्टी (लोकतंत्र) में शामिल होकर हर्ष जताया.डॉ पी नैयर ने हर्ष जताया कि जिस तरह से झारखंड के लोग माननीय पप्पू भैया की जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक पर विश्वास जता कर अपना रहे हैं, आने वाले दिनों में यह पार्टी जन समर्थन से एक बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

Related posts

एसबीयू में दीक्षारंभ 2025 के साथ शुरू हुआ शैक्षणिक सत्र

admin

सत्तू शरबत वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ, एक माह तक चलेगा

admin

अर्पिता महिला मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

admin

Leave a Comment