झारखण्ड बोकारो

बोकारो : चास नगर निगम प्रत्याशी गौरी रानी के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

डिजिटल_डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : चास नगर निगम से मेयर प्रत्याशी गौरी रानी के द्वारा आज यदुवंश नगर स्थित  निवर्तमान मेयर भोलू पासवान के आवासीय कार्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर मे चास के विभिन्न भागों से लोग पहुंच कर शिविर कैंप में नेत्र जांच के साथ-साथ शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच करावाया. इस दौरान सैकड़ो लोगो ने इसका लाभ उठाया… मीडिया से बात करते हुए गौरी रानी ने कहा की जनता के हर सुख सुविधा का ख्याल भैया (भोलू पासवान ) ने रखा.और इसे आगे भी रखा जाएगा..बहुत ऐसे लोग है जिन्हे आँखो की परेशानी के साथ शुगर एवं ब्लड प्रेशर होने के बाद भी जांच करने मे असमर्थ होते ऐसे मे निशुल्क जांच शिविर के माध्यम से उन्हें सही राय दिया का सके ताकि आगे आने वालों समय मे उन्हें कोई परेशानी ना हो ..आपको बता दे की गौरी रानी पिछले कई वर्षो से झारखण्ड की राजधानी राँची मे पत्रकारिता मे अपनी एक अलग पहचान बनाई.गौरी चास नगर निगम के निवर्तमान मेयर भोलू पासवान की छोटी बहन है और अब चास के जनहित मे कार्य करने के लिए मैंदान मे उत्तरी है..

Related posts

झारखंड में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग की नियमावली को मिली मंजूरी: जेएलकेएम ने जताया आभार

admin

खेल हमें अपनी प्रतिभा एवम् अनुशासन प्रदर्शन करने का अवसर देता है: फॉदर अरुण

admin

सभी अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिकों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन सुनिश्चित करें : उपायुक्त

admin

Leave a Comment