SAIL BOKARO झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, तीन मजदूर झुलसे

बोकारो (ख़बर आजतक) : : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में करीब 3 बजे क्रेन का रोप टूटने से लेडल अनियंत्रित हो गया और उसमें भरा हॉट मेटल छलककर जमीन पर फैल गया। अचानक उठी भयंकर आग की लपटों में तीन मजदूर झुलस गए।

घायलों को तुरंत बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया है। इनमें ब्रजेश माथा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि प्रवीण और ओम प्रकाश की स्थिति फिलहाल स्थिर है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूत्रों के अनुसार, हॉट मेटल जमीन पर जम जाने के कारण प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है और फिलहाल उत्पादन पूरी तरह ठप है। प्रबंधन ने कहा है कि जमे हुए मेटल को काटकर हटाने के बाद मरम्मत कार्य शुरू होगा और उत्पादन को जल्द बहाल करने की कोशिश की जाएगी।

हादसे की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गौरतलब है कि 29 अगस्त को भी बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा हुआ था, जिसमें हॉट मेटल की चपेट में आने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद दो जीएम को निलंबित किया गया था। अब मात्र एक माह बाद एसएमएस-2 में फिर बड़ा हादसा हो गया

Related posts

कसमार : जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के विनोद कुमार महतो की टीम को झारखण्ड मे सम्मान

admin

मानव धर्म में पूर्वजों का स्थान देव तुल्य माना गया:नवीन कुमार सहाय

admin

धनबाद पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा का महिला कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत

admin

Leave a Comment