कसमार (ख़बर आजतक): कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पीपल चौक के पास रविवार को ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में भुवनेश्वर महतो की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक का शव पीपल चौक पर रख कर सड़क को जाम कर दिया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और शाम तक सड़क पर डटे रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने की कोशिशें विफल रहीं। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की माँग की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो एवं पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे। बाद में पुलिस द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन सुइयाडीह रानीटांड़ निवासी गणपति महतो के नाम खतियान में दर्ज है और उनका रसीद भी कटता आ रहा है। जबकि मधुकरपुर निवासी निर्मल स्वर्णकार का दावा है कि जमीन उनके पूर्वज मोती सोनार ने खरीदी थी। विवाद के बावजूद स्वर्णकार पक्ष द्वारा दीवार खड़ी की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर हिंसक झड़प हुई।
वार्ता के दौरान जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, मुखिया राजेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।