झारखण्ड धनबाद

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्रा, विधवा पेंशन पा रही महिला,दिव्यांग बस से निशुल्क यात्रा कर पाएंगे

धनबाद (सरबजीत सिंह) : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी द्वारा आज बरटांड बस स्टैंड में सहायता केंद्र खोला गया। जबकि 19 जून को रांगाटांड के पास सहायता केंद्र खोला जाएगा। साथ ही योजना के प्रचार हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत रूट का निर्धारण कर लिया है।

जिसमें बीआईटी सिंदरी से पंचेत वाया बलियापुर, गोविंदपुर, निरसा, मुगमा मोड़, चिरकुंडा, धनबाद से सिमुलदोने वाया बाईपास गोल बिल्डिंग, गोविंदपुर, निरसा, मुगमा मोड़, चिरकुंडा, कोल्हर मोड़ से चिरकुंडा वाया मनियाडीह थाना, तिलैया रंगाटांड, राजगंज, बड़वड्डा, धनबाद स्टेशन, बाटा मोड़ झरिया, बलियापुर, कलियासोल, पतलाबाड़ी मोड़, झरिया 4 नंबर से चंद्रपुरा (बोकारो) वाया धनबाद, मेमको मोड़, काको मठ मोड़, राहुल चौक, बाघमारा, टी मोड़ तथा सर्रा से धनबाद वाया मछियारा, मनियाडीह, तिलैया रंगाटाड रूट पर बस का परिचालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रों से अनुमंडल व जिला मुख्यालय तक आवागमन को सुलभ और सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसमें वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्रा, विधवा, पेंशन पा रही महिला, मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारी, दिव्यांग बस से निशुल्क यात्रा कर पाएंगे

मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा परिवहन विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

11 हज़ार वोल्ट की चपेट में आने से 63 वर्षीय मदन गंझू की घटना स्थल पर हुई मौत

admin

आर आर मौर्य बनें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के नए निदेशक

admin

जनता की सेवा जारी रहेगा, अपने क्षमता के अनुसार जनसमस्यायों का समाधान करता रहूंगा: बन्ना गुप्ता

admin

Leave a Comment