झारखण्ड राँची

राँची को दो फ्लाईओवर की सौगात जल्द, सितंबर में काँटाटोली बहुबाजार फ्लाईओवर का शुभारंभ

मेकॉन सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य को भी तेज करने का निर्देश

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार नें दोनों फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजधानी राँची को जल्द दो बहुप्रतिक्षित फ्लाईओवर का सौगात मिलने जा रहा है, इसको लेकर फ्लाईवर निर्माण कार्य तेज गति से पूर्ण करनें का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर शुक्रवार को राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार नें राँची में निर्माणाधिन काँटाटोली – बहुबाजार प्लाईओवर तथा मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिया।

काँटा टोली बहु बाजार फ्लाईओवर का निरीक्षण

प्रधान सचिव सुनील कुमार नें जुडको लि. द्वारा निर्माणाधिन कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करनें का निर्देश देते हुए। वहाँ मौजूद निर्माण कंपनी और जुड़को के संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाया और कहा कि इस निर्धारित समय तक काम पूरा नही हुआ तो वो एक दिन का भी समय विस्तार नहीं देंगे और निर्माण कंपनी पर कार्रवाई होगी। उन्होंनें पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वो अधिक मशीनरीज और मैनपावर लगाकर समय पर कार्य पूरा करें।

जुडको लिमिटेड द्वारा निर्माणाधिन काँटाटोली – बहुबाजार फ्लाईओवर को लेकर आवश्यक निर्देश

फ्लाईओवर निर्माण के साथ साथ पहुँच पथ का निर्माण भी तेज करें।

सर्विस रोड अविलंब शुरु करें,आमजन न हो परेशान

सर्विस रोड के साथ साथ दोनो साइड स्ट्रीट लाइट लगाएँ ताकि लोगों के साथ रात्रि में कोई दुर्घटना न हो

समय पर कार्य पूरा करनें के लिए मैनपावर और मशीन बढ़ाएं।

दूसरे विभागों के साथ कोई समस्या आ रही है तो प्रधान सचिव से शेयर करें अविलंब समाधान होगा।

मेकॉन सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण

वहीं अपनें निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव नें पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधिन मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और पथ निर्माण विभाग तथा एलएंडटी के अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंनें कहा कि यह फ्लाईओवर रांची के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण के बाद रेलवे पर बनें मेन रोड और कडरु ब्रिज पर दबाव कम होगा तथा शहर का एक बड़ा इलाका ट्रैफिक जाम से मुक्त होगा। उन्होंनें पदाधिकारियों से कार्य तेज करनें का निर्देश देते हुए कहा कि अगर रेलवे और पेयजल स्वच्छता तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय में कोई परेशानी हो तो उसकी जानकारी हमें दें, हम तुरन्त समाधान करेंगे पर कार्य में विलम्ब बर्दाश्त नहीं होगा।

पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्णाणाधिन मेकॉन – सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर निर्देश

फ्लाईओवर के सिविल वर्क के साथ साथ केबलिंग का कार्य तुरंत प्रारंभ करें

रेलवे ट्रैक के उपर केबल और झूला पर हैंग रहेगा ब्रिज

सर्विस रोड को दुरुस्त करें और ब्रिज के नीचे ग्रिनरी को बढ़ावा दें।

ग्रिनरी के लिए अभी से प्लांटेशन शुरु कर दें।

ट्रैफिक पुलिस से बात कर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट कर काम करें

सर्विस रोड में स्ट्रीट लाइट लगवाएं।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान जुडको लि. की ओर से पीडीटी गोपाल, जीएम विनय कुमार, प्रत्युष कुमार, स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार, प्रधान सचिव के ओएसडी विजय कुमार, प्रबंधक, वहीं पथ निर्माण विभाग के वरीय पदाधिकारीगण,एलएंडटी,दिनेश चंद्र अग्रवाल इन्फ्रा प्रा. लि. के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न

admin

नगर प्रशासक अमित कुमार से मिला श्री महावीर मंडल राँची महानगर का शिष्टमंडल

admin

सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट संपन्न : 79 विद्यालयों के 1563 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

admin

Leave a Comment