कसमार गोमिया बोकारो

रामचरितमानस की रचना संत तुलसीदास जी ने अपने गुरु संत नरहरि दास जी के सानिध्य में किया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के गोमिया इण्टर कॉलेज के प्रांगण में स्वर्णकार समाज द्वारा संत शिरोमणि नरहरि दास जी की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी व विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार डीजीएम (टीटीपीएस) व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री रामचरितमानस के रचयिता संत तुलसीदास जी के गुरु संत शिरोमणि नरहरि दास जी की जयंती समारोह स्वर्णकार बंधुओ द्वारा जगह जगह मनाया जा रहा है। कहा कि श्री रामचरितमानस की रचना संत तुलसीदास जी ने अपने गुरु संत नरहरि दास जी के सानिध्य में किया था और आज श्री रामचरितमानस हिन्दू समुदाय के मुख्य धार्मिक ग्रंथ है। कहा कि श्री रामचरितमानस में प्रभु श्री राम व अन्य देवी देवताओं के लीलाओं का संपूर्ण वर्णन किया गया है। जो सभी मानव जाति के लोगों के लिए एक आदर्श है। इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम में भजनकीर्तन आदि का कार्यक्रम किया गया। मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत वर्मन,वीरेंद्र कुमार,प्रदीप वर्मा व अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष टुनटुन सोनी,मंत्री अंजनी कुमार,पूर्व मुखिया जगदीश स्वर्णकार, संघ के जिला महासचिव प्रभु स्वर्णकार, केदार प्रसाद स्वर्णकार, राधेश्याम वर्मन,प्रखंड अध्यक्ष मेघनाथ स्वर्णकार,धीरज स्वर्णकार,प्रमोद स्वर्णकार,दिनेश्वर स्वर्णकार, गोपाल स्वर्णकार, नकुल स्वर्णकार, अनिल स्वर्णकार, अवधेश स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, बिनोद भास्कर,रोहित स्वर्णकार,धर्मेंद्र वर्मा,चंद्रदीप प्रसाद,विनय स्वर्णकार, अंतु स्वर्णकार, अरविंद सोनी,मुनीश वर्मा, निरंजन देव बर्मन,राजेश स्वर्णकार,श्याम सुंदर स्वर्णकार, संदीप स्वर्णकार, फागु स्वर्णकार,रामचंद्र स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।

Related posts

स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का आधार : राजेंद्र सिंह

admin

दिव्यांग पत्रकार के साथ प्रखंड कर्मी ने किया बदतमीजी, पत्रकारों मे आक्रोश

admin

खैराचातर में रावण दहन एवं स्थानीय कलाकारों के सांसस्कृत कार्यक्रम के साथ दुर्गापूजा संपन्न

admin

Leave a Comment