झारखण्ड राँची राजनीति

रामविलास पासवान की जयंती पर लोजपा ने दी श्रद्धांजलि, संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन

नितीश मिश्र, राँची

रांची (खबर आजतक): लोजपा (रामविलास) के संस्थापक, पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर रांची में एक श्रद्धांजलि सभा एवं संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने की।

अपने संबोधन में श्री प्रधान ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान का जीवन दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उनके विचार और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करना है।

सभा में स्व. पासवान के सामाजिक योगदान, राजनीतिक विचारों और समाज सुधार के लिए किए गए प्रयासों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इसके साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, सदस्यता अभियान को तेज करने और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर उमेश तिवारी, अभिषेक राठ, ज्योति होरो, रतन पासवान, श्रवण कुमार, दिनेश सोनी, आदित्य विजय प्रधान, शिवजी कुमार, विष्णु सोनी और दीपिका होरो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुई।

Related posts

केंद्रीय सरना समिति की समीक्षा बैठक संपन्न, बोले फूलचंद ‐ विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारी पूरी

admin

डीएवी सेक्टर-4 में हरे रंग की छटा बिखरी — मनाया गया ‘ग्रीन डे, बच्चों ने सीखी हरियाली से मित्रता की अनोखी सीख

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के माध्यम से छात्रों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

admin

Leave a Comment