रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : राजउल्लातु स्थित वाईबीएन विश्वविद्यालय एवं मां शारदे मंच के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि आजापानंद महाराज (रामकृष मिशन) सहित विश्वविद्यालय के चेयरमैन रामजी यादव, अंजू यादव, वाइस चांसलर प्रो. सत्यदेव पोद्दार, सीएमडी डॉ. अंकिता यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

बीएड कॉलेज व होमियोपैथी विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संगीत, नृत्य, नाट्य और पेंटिंग के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। वक्ताओं ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
