झारखण्ड बोकारो

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): वेदांता ईएसएल के सीएसआर टीम ने एसएसडीएफ के साथ मिलकर प्रोजेक्ट प्रेरणा के तहत इंटर सेंटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में आसपास के गांवों में ईएसएल सीएसआर के 15 शैक्षिक केंद्रों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया जिसमें 56 छात्रों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया, जो 29 मार्च 2023 को आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को उनके पाठ्य ज्ञान से परे देखने और एक इंटरैक्टिव मंच के माध्यम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना था जहां वे प्रतिस्पर्धा से ज्ञान प्राप्त करें और एक टीम के रूप में काम करें। क्विज़ में टेबल राउंड, रैपिड फायर राउंड, बजर राउंड और ऑडियो-विज़ुअल राउंड शामिल थे। यह कार्यक्रम श्री राकेश कुमार मिश्रा (उप प्रमुख – सीएसआर, ईएसएल), श्री संटू रॉय (प्रदेश अध्यक्ष, किसान विकास मोर्चा) और श्री सीताराम महतो (पूर्व मुखिया, सियालजोरी) की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। भागाबन्ध ट्यूटोरियल सेंटर, चंदाहा चित्रकला सेंटर और वेदांता एक्सेल ३० सेंटर ने विभिन्न श्रेणियों में पहला स्थान हासिल किया। विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को इस तरह की और भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। वेदांता ईएसएल के लिए परिपूर्ण विकास एक मुख्य बिंदु है और इस प्रतियोगिता का मकसद सबसे प्रतिभाशाली बच्चों को सामने लाना था। झारखंड राज्य में पर्याप्त युवा प्रतिभा है और वेदांता ईएसएल उन्हें इस प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच प्रदान करने में गर्व महसूस करता है।

Related posts

युवा काँग्रेस प्रभारी ने जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को दिया टॉस्क, कहा ‐ “पूरे प्रखण्ड में सुधार कर 7 दिनों के भीतर पूर्ण कमिटि चाहिए”

admin

स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

admin

काँग्रेस प्रभारी के. राजू 6 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राँची, कई जिलों में संगठनात्मक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

admin

Leave a Comment