झारखण्ड राँची

सज धजकर तैयार है एक्सपो उत्सव, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची के सबसे बड़े ट्रेड फेयर एक्स्पो उत्सव 2023 को लेकर तैयारियाँ पूरी हो गई है जिसका आयोजन जेसीआई राँची द्वारा 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मोराबादी मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष यह एक्सपो का 26वाँ संस्करण है।

इस दौरान गुरुवार को सी. पी. राधाकृष्णन के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा एवं उसके बाद सभी के लिए यह एक्सपो खुल जाएगा। एक्सपो का प्रवेश शुल्क ₹20 होगा जो कि यहाँ आकर टिकट काउंटर एवं ऑनलाइन भी ले सकते हैं, ऑनलाइन टिकट www.stall booking.expoutsav.com पर जाकर बुक कर सकते हैं।

इस दौरान एक्सपो 2023 के मुख्य संयोजक संजय जैन ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो हम सभी के लिए बेहद खास होने वाला है, इस वर्ष एक्सपो के दौरान यंग एंटरप्रेन्योर्स एवं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के जाने-माने लेखक शिव खेड़ा के द्वारा भी दिया जाएगा। इस बार एक्सपो में 39 छोटे स्टार्टअप्स अपना स्टॉल लगा रहे हैं। इस बार एक्सपो में शैलबाई डिवाइन के द्वारा मेडिकल कैंप एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है एवं फायर ब्रिगेड की ट्रक भी रहेगी एवं प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

वहीं जेसीआई राँची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने बताया कि 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस एक्सपो में राँचीवासी सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खरीदारी का आनंद ले सकते हैं। इस बार एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल लगा रहे हैं। इस वर्ष एक्सपो में अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जैसे कि,
मिसेज़ एक्सपो राँची 12 अक्टूबर 4:00 PM,
ट्रेजर हंट 13 अक्टूबर 3:00 PM,
डॉग शो 13 अक्टूबर 3:30 PM,
एक्सपो सुपर तंबोला 13 अक्टूबर 6:00 PM,
हेल्दी बेबी एंड मॉम शो 14 अक्टूबर 11:00 AM,
वॉइस ऑफ एक्सपो 14 अक्टूबर 3:00PM,
फैशन शो 14 अक्टूबर 7:00PM,
पेंटिंग कंपटीशन 15 अक्टूबर 11:00AM,
फैंसी ड्रेस कंपटीशन 15 अक्टूबर 3:30PM,
डांस कंपटीशन 15 अक्टूबर 5:30PM होंगे।

वहीं सचिव तरुण अग्रवाल ने बताया कि इस बार एक्सपो उत्सव 2023 के टाइटल स्पॉन्सर अदिति ओरो डेंटल केयर, शैलबाए डिवाइन, अनअकैडमी एवं एसोसिएट पार्टनर तेजस्विनी कंस्ट्रक्शन, फोटोन गैलेक्सी, बागला सिक्योरिटीज एंड ऑटोमेशन, अल्पाइन मैंगो टैंगो, कैफिनेटर्स, बालाजी नमकीन, एआरबी फोटोग्राफी एवं स्वर्ण भूमि बैंक्वेट है।

यह जानकारी एक्सपो मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी एवं जेसीआई राँची के प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने दिया।

Related posts

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर श्री बैधनाथ राम, मंत्री, उत्पाद एवं शिक्षा विभाग (झारखण्ड सरकार) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

मारवाड़ी युथ ब्रिगेड ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

admin

वेदांता ईएसएल द्वारा आयोजित किया गया सीएसआर वॉकाथॉन हुआ सफल

admin

Leave a Comment