रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने राज्यसभा में सीसीएल द्वारा 3070 एकड़ भूमि को रैयतों को वापिस करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा बसंतपुर, लाईयो समेत दस गाँव के रैयत इससे प्रभावित है और यह सभी गाँव रामगढ़ और बोकारो जिला अन्तर्गत पड़ते है।
उन्होंने कहा कि दस गाँव का पुनर्वास अब तक नहीं किया गया है और लोगों की ज़मीन भी छीन ली गयी है, स्थानीय लोग ग़रीबी की मार झेल रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं कोयला मंत्री से अर्जित भूमि को रैयतों को वापस करने हेतू निर्देश देने का अनुरोध किया है।