झारखण्ड धनबाद

सुरंगा व मुकुंदा पंचायत में पुनर्वास को लेकर बैठक आयोजित

धनबाद:- शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सुरंगा तथा मुकुंदा पंचायत में पुनर्वास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।दोनों पंचायतों में बीसीसीएल का एक नया प्रोजेक्ट आने वाला है। इसको लेकर दोनों पंचायत के लोगों को मुआवजा व आवास देने सहित अन्य विषय पर विचार विमर्श किया गया।बैठक के दौरान दोनों पंचायत के लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बीसीसीएल ने पहले उनसे जमीन ली थी। लेकिन अब तक उसका मुआवजा नहीं मिला है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है वे संबंधित अंचल अधिकारी को आवेदन दे। आवेदन प्राप्त होने के बाद इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्रा, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, बीसीसीएल के महाप्रबंधक एस्सेट, सबंधित एरिया के पदाधिकारी, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

BSL NEWS: ब्लास्ट फर्नेस  से 4504 टन दैनिक हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड…

admin

अल्बर्ट एक्का चौक पर 16-17 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

admin

एम जी एम विद्यालय सेक्टर चार में युवा सांसद सत्र, 2024 का आयोजन

admin

Leave a Comment