झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन से मिले केन्द्रीय सरना समिति भारत के शिष्टमंडल, करमा महोत्सव में शामिल होने हेतू किया आमंत्रित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को काँके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 सितम्बर को राँची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतू सादर आमंत्रित किया।

इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष नारायण उराँव, उपाध्यक्ष हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष विक्की कच्छप, केन्द्रीय सदस्य लक्ष्मण तिर्की एवं समिति के सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उराँव, कोमल उरांव, संजय उराँव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव, प्रवीण उराँव उपस्थित थे।

Related posts

सरना धर्म कोड बिल एवं विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा करे पीएम मोदी : विजय शंकर नायक

admin

विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न

admin

तोपचांची : ट्रक व स्कोर्पियो मे जबरजस्त टक्कर, एक गंभीर रुप से जख्मी

admin

Leave a Comment