झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन से मिले केन्द्रीय सरना समिति भारत के शिष्टमंडल, करमा महोत्सव में शामिल होने हेतू किया आमंत्रित

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को काँके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 सितम्बर को राँची के हरमू स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतू सादर आमंत्रित किया।

इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष नारायण उराँव, उपाध्यक्ष हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष विक्की कच्छप, केन्द्रीय सदस्य लक्ष्मण तिर्की एवं समिति के सदस्य आश्रिती कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उराँव, कोमल उरांव, संजय उराँव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव, प्रवीण उराँव उपस्थित थे।

Related posts

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी की कृतिका ने बोकारो को गौरवान्वित किया; राष्ट्रीय स्कूल खेलों में रजत पदक जीता

admin

बजट प्रोग्रेसिव अगर सही किर्यान्वयन: आदित्य विक्रम

admin

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

Leave a Comment