कसमार झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

11 हज़ार वोल्ट की चपेट में आने से 63 वर्षीय मदन गंझू की घटना स्थल पर हुई मौत

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत ओरदाना पंचायत जेबरा गाँव टोला जारंगडीह में मदन गंझु पिता सवा0 तुका गंझूउम्र 63 वर्ष सुबह खेत में घास निकाय करने जाने के क्रम में 11000 बिजली तार के चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई सुबह खेत में घास निकाई करने गए थे, 11 हजार पोल में करेंट के संपर्क से मौत हो गया.

अधिक देरी तक घर नहीं आने के चलते उसका बेटा रामलाल गंझु खोज बिन करने लगे और खेत तक पहुचे तो देखा 11 हजार पोल के समीप गिरा हुआ है, बाहर निकालने में बेटा का भी हाथ दोनो मुठी बंध गया बहुत मुश्किल से लोगो के सहयोग से मुठी खोल पाया. घटना को सुनते ही गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो जिला परिषद प्रहलाद महतो उपस्थित हो कर विभाग से मुवावजा को लेकर बात कर के मृत के परिवारो को साढ़े चार लाख देने का लिखित रूप से सहमति बनी। मौके पर विधायक जी के धर्म पत्नी कौशल्या देवी विधायक प्रतिनिधि चंदन सिंहा , संटू सिंह सुरेश भोक्ता जी राजू आदि सैकड़ों लोग शामिल होकर दुःख वेक्त किए डॉक्टर लंबोदर महतो ने बिजली विभाग एक बढ़िया अधिकारी से फोन से बात करके जहां तहां जर्जर तार को दुरुस्त करने को कहा ताकि क्षेत्र में अप्रिय घटना नहीं घटे

Related posts

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन ग्राउंड में फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

admin

“सामग्री: प्रत्येक छात्र की एक पुस्तक” का किया गया विमोचन

admin

काँग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी: बाबूलाल मरांडी

admin

Leave a Comment