गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पक्की : माधव लाल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): सुबे के पूर्व मंत्रीमाधव लाल सिंह इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनावी प्रचार में विधानसभा के तारानारी पंचायत अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के पुत्र राजू महतो के साथ ग्रामिणो से मिले और बेबी देवी के पक्ष मे मतदान करने की बात कही,, इस दौरान पूर्व मंत्री श्री सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अयोजित मनसा पूजा का आयोजन में भी शामिल हुए, तत्पश्चात श्री सिंह अपने जानने वालों और ग्रामीणों से मिलकर बेबी देवी को भारी मतों से जीत दिलाने का आग्रह भी किया, उन्होंने कहा कि बेबी देवी की जीत स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि साबित होगी ,श्री सिंह ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में एनडीए गठबंधन और आजसु के नेताओं ने मांस मदिरा और पैसे का खेल कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, जो यहां की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ महतो जैसे लोग ने अपने जीवन काल में इस क्षेत्र की जो सेवा की है उस सेवा को आगे बढ़ने का काम बेबी देवी और उनके पुत्र राजू महतो करेंगे, उन्होंने विधानसभा के आम जनों से अपील की है कि बेबी देवी के पक्ष में मतदान कर इन्हें भारी मतों से विजय बनाकर विपक्ष को तमाचा मारने का काम करें, मौके पर समाज सेवी शेखर प्रजापति ने कहा कि ने कहा कि जगन्नाथ महतो जैसे नेता झारखंड में बिरले ही देखने को मिले है,उनके द्वारा किए गए विकास कार्य आज क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हो रहा है, श्री प्रजापति ने कहा कि बेबी देवी के पक्ष में यहां के लोगों का जो रुझान और जोश , उत्साह देखने को मिल रहा है उससे बेबी देवी की जीत पक्की है, उन्होंने आम जनों से बेबी देवी के पक्ष में मतदान करने की भी बात कही, ताकि क्षेत्र का विकास दिन दूनी रात चौगुनी होता रहे यहां अंकुश भंडारी, आकाश कुमार ,जयप्रकाश नायक ,मोहम्मद वारिस आलम, सहित कई लोग उपस्थित थे

Related posts

राँची हुई भयमय, लोग सुरक्षित नहीं: संजय सेठ

admin

बिहार सरकार के मंत्री सह झारखण्ड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी 7 मई को आएँगे राँची

admin

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

admin

Leave a Comment