झारखण्ड बोकारो शिक्षा

डीएवी सेक्टर-6 के नन्हें मुन्ने ने ऐक्टिविटी बेस्ड लर्निंग में वैदिक मैथ्स का लिया आनंद

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप के अंतर्गत ऐक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत कक्षा पहली और कक्षा दूसरी के लिए मैथ्स एक्टिविटी एवम वैदिक मैथ्स का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय की शिक्षिका ममता कुमारी ने बच्चों को काफी रोचक तरीके से गणित के विभिन्न फार्मूलाओ को बहुत ही आसान तरीके से सिखाया । इस अवसर पर कक्षा 1 के लिए अंकों के चिट गेम एवम सेंड गेम का आयोजन किया गया तथा कक्षा 2 के बच्चों को टाइम और कैलेंडर का ज्ञान दिया गया । क्विज सेशन का भी आयोजन किया गया । बच्चों ने मैथ्स सॉन्ग का भी आनंद लिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा कि इस तरह की गतिविधि के द्वारा बच्चों में शारीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक क्षमता का भी विकास होता है । एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग बच्चों की कक्षा को प्रभावशाली बनाता हैं । छोटे बच्चों को गणित के विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद होंगे।

Related posts

धरती आबा एसी सुपरफास्ट में थ्री एसी कोच की जगह केवल थ्री एसी इकोनॉमी कोच लगाने के निर्णय पर पुर्नविचार जरुरी: चैंबर

Nitesh Verma

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

Nitesh Verma

युवाओं ने बड़ी संख्या में थामा झामुमो का दामन, महुआ माजी ने अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

Nitesh Verma

Leave a Comment