गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पुल टूटने के साथ बहाव में लापता ग्रामीण का शव दूसरे दिन मिला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का शव रविवार को हजारी पंचायत के अम्बा टोला के निकट बोकारो नदी में मिला. बता दें कि शनिवार की सुबह वह जब अपने खेत जोतने बोकारो नदी पर बने पुल पारकर डुमरी गांव स्थित खेत पर जा रहे थे, उसी समय पानी के तेज बहाव में पुल टूटकर गिर गया और वह भी पानी में बह गया था.

शनिवार से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. प्रशासन की ओर से भी एनडीआरएफ टीम को लगाया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. आज रविवार को बोकारो नदी के ही अम्बा टोला पलानी गांव के निकट किनारे झाड़ी में फंसा हुआ मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकालने में जुट गए हैं.

Related posts

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड द्वाराचिरकुंडा नगर परिषद् के बूथ का हाउसहोल्ड सर्वे किया गया

admin

कांग्रेस पार्टी सदैव ही महिला सशक्तिकरण और महिला बिल को संसद से पारित किए जाने की पक्षधर रही: स्मिता बेहरा

admin

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जब्त हुए सवा करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी

admin

Leave a Comment