गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पुल टूटने के साथ बहाव में लापता ग्रामीण का शव दूसरे दिन मिला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का शव रविवार को हजारी पंचायत के अम्बा टोला के निकट बोकारो नदी में मिला. बता दें कि शनिवार की सुबह वह जब अपने खेत जोतने बोकारो नदी पर बने पुल पारकर डुमरी गांव स्थित खेत पर जा रहे थे, उसी समय पानी के तेज बहाव में पुल टूटकर गिर गया और वह भी पानी में बह गया था.

शनिवार से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. प्रशासन की ओर से भी एनडीआरएफ टीम को लगाया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. आज रविवार को बोकारो नदी के ही अम्बा टोला पलानी गांव के निकट किनारे झाड़ी में फंसा हुआ मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकालने में जुट गए हैं.

Related posts

जयराम होंगे जेएलकेएम से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी

admin

आदिवासी छात्र संघ ने रातू प्रखंड में किया नयी कमिटि का गठन, सर्वसम्मति से रोशन तिग्गा बनाए गए प्रखंड अध्यक्ष

admin

बोकारो : एपेक्स अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,लोगो ने बढ-चढकर किया सहयोग

admin

Leave a Comment