झारखण्ड राँची

सीसीएल के 5 सेवानिवृत कर्मियों की विदाई

सेवानिवृत कर्मियों का योगदान अपने – अपने क्षेत्र में सराहनीय: हर्ष नाथ मिश्र

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल से मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत कुल 5 कर्मी शयामल घोष, महाप्रबंधक (सीपी), वाश्‍री कस्‍ट्रकशन विभाग; डॉ. सुशील कुमार, सीएमएस, गांधीनगर अस्‍पताल; संजय कुमार, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन), योजना एवं परियोजना विभाग; स्‍वीटी भेंगरा, कार्यालय अधीक्षक ए, एनईई ए/सीएस विभाग; राजेश कुमार सिंह, अकांउटेंट-ए, वित्‍त (मुख्‍यालय) विभाग को आज सीसीएल परिवार की ओर से मुख्‍यालय में ‘’सम्‍मान समारोह’’ का आयोजन कर उनके सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। वहीं अगस्‍त माह में मुख्‍यालय सहित पूरे सीसीएल से 75 कर्मी सेवानिवृत्‍त हुए जिन्‍हें शनिवार को ससम्‍मान विदाई दी गई।

इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्‍म (विडियो क्लिप) ‘सम्‍मान समारोह’ के दौरान प्रदर्शित किया गया। सेवानिवृतकर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे कंपनी निरंतर नयी ऊँचाईयों को छू रही है और हम इसके उत्‍तरोत्‍तर विकास की कामना करते हैं।

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) ने हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में सीसीएल परिवार की ओर से उपस्थित वरिष्‍ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्‍वागत किया और कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है। उन्‍होंन सेवानिवृतकर्मियों के सपरिवार सुखी, स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

इस मंच का संचालन और धन्‍यवाद ज्ञापन मुख्‍य प्रबंधक (कल्‍याण) केया मुखर्जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों एवं अन्‍य विभागों का विशेष योगदान रहा।

Related posts

जाँच शिविर से गरीब लोगों के अलावा शिक्षित एवं प्रबुद्ध लोग भी लाभ उठाते : डीआईजी

admin

गौरव सिंह के नेतृत्व में युवा काँग्रेस ने मणिपुर घटना के विरोध में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का किया पुतला दहन

admin

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संगठन कार्यक्रम के राधा सिंह को किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment